Home छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब ने पत्रकार हित के लिए सभी जरूरी कदम उठाने प्रशासन...

प्रेस क्लब ने पत्रकार हित के लिए सभी जरूरी कदम उठाने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

244
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का विस्तार होने के पश्चात क्लब के सदस्य द्वारा पत्रकारों के हित के लिए सभी जरूरी कदम उठाया जाएगा। जमीन पर उतरकर उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले सभी पत्रकारों को उचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने पत्थलगांव एसडीएम आर एस लाल से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़े समस्याओं के निदान के लिए जिला कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा है। बता दे की पत्थलगांव में प्रेस क्लब भवन की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह का भी प्रेस क्लब द्वारा सम्मान आयोजित किया जाना है। शासन-प्रशासन से समय लेकर जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है। साथ ही प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकारों के परिजनों को चिकित्सालय में निशुल्क सेवा प्रदान की जाने एवं एवं उनके बच्चों को निजी स्कूलों में फीस में रियायत दी जाए या नि:शुल्क किए जाने व पत्रकारों को आवास प्रदान या भूखंड प्लाट आवंटित किए जाने की मांग को लेकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता संरक्षक नीरज गुप्ता स्थाई आमंत्रित सदस्य रविंद्र सिंह भाटिया, रमेश शर्मा, महावीर बंसल,श्यामनारायण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, जितेंद्र सोनी सचिव अंकित बंसल कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,संजय तिवारी शिव प्रताप सिंह राजपूत,विकास शर्मा हरि जयसवाल, हैप्पी भाटिया,अभिषेक शुक्ला, विवेक तिवारी, शुभम बंसल, मन्नू महंत,विशाल राजपूत बाबर खान,अजीत गुप्ता,प्रिंस सिन्हा,दिनेश अग्रवाल,सुरेश साहू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here