Home छत्तीसगढ़ थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी बटाईकेला घोघर में लगाया चलित थाना,महिला संबंधित अपराध...

थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी बटाईकेला घोघर में लगाया चलित थाना,महिला संबंधित अपराध ठगी नशा मुक्ति की दी जानकारी

225
0


अंकित अग्रवाल
जोहार छत्तीसगढ़-कांसाबेल।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में बीट प्रणाली को मजबूती प्रदान कर बुनियादी पुलिसिंग को सुदृढ़ करने हेतु,पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के निर्देशानुसार कांसाबेल थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी के साथ पुलिस टीम ने ग्राम बटाईकेला ग्राम बासेंन, घोघर में 12 जनवरी 23 को चलित थाना कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को नशा उन्मूलन,एटीएम ठगी,हमर बेटी हमर पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को दूर कर दोनों के मध्य अच्छे रिश्ते को मजबूती के लिए बीट व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाया गया जिसमे उपस्थित सभी ग्रामीणों लोगो को जोड़ा गया। साइबर अपराध एवं महिला संबंधी अपराध आदि विषयों पर जानकारी दी गई। 11 जनवरी से17 जनवरी तक चलाये जा रहे 33 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here