जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
बेमेतरा जिला में बड़े ही बदलावपूर्ण खबर नजर आ रही है। कारण स्पष्ट है कि देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार के ऊपर आज शिक्षकों का भरोसा उठ गया और शिक्षक पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए तथा धौस देते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला डगनिया का है। जहां प्रधान पाठक परदेशी निषाद की एक वीडयो क्लिप मिला जिसके सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी का पहले से हि बाईट ले चुका था। उसी दौरान प्रधान पाठक परदेशी निषाद का भी पक्ष रखने व खबर संकलन के लिए स्कूल गये तो वही स्कूल सामने मैदान में खड़े हुए प्रधान पाठक परदेशी निषाद ने कोई भी प्रकार के जवाब नहीं दिया। और दूसरे स्कूल के शिक्षक मनोज वर्मा स्कूल खपरी, आर.के बंजारे खपरी, बेब कौशल साहू मल्दा, व साथ में अपने स्कूल छोड़कर आए हुए शिक्षको के द्वारा कहा बिना परमिशन आने के लिए पत्रकार तथा बिना ही अकारण पूछे जाने वाले प्रश्न करते तथा पत्रकार को झूठी एफआईआर में फंसा देने कि धमकी दी। इस प्रकार की बाते शिक्षक मनोज वर्मा के द्वारा कहा तथा उखाड़ लेने व गुंडा हंू व साले कहकर बात खुद शिक्षक के लफ्जों से कहा, इस सभी विषयों पर पत्रकारों के द्वारा शिक्षा अधिकारी से बात हुई। जिस पर मामले को संज्ञान में लेकर तथा जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही अब देखने वाली बात यह होगी। कि इस तरह से शिक्षकों के द्वारा जो व्यवहार किया जा रहा है और पत्रकारों को उनके अधिकार रूपी कार्य का तोहीन करते हुए नजर आ रहे हैं और धौंस दिखाया जा रहा है क्या यही वाक्यांश सही है। शिक्षक वह होता है जो अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाता है और शिक्षक वह होता है जो बच्चों को मार्गदर्शन देकर उन्हें अपने भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करने वाला नजर आता है मगर यहां के शिक्षक उन बातों को छोड़कर अन्यत्र बात किया जा रहा हैं। ऐसे में क्या बातें सामने आती है। और अब शिक्षा विभाग से क्या जांच होती है क्या पत्रकार आज सुरक्षित नहीं है अपने जिले में और उच्च अधिकारी भी इस बात को क्या संज्ञान में लेते हैं। खबर अभी बाकी है वह अगले में प्रकाशन कि जाएगी।
- पत्रकारों के सम्बंध में वही मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।
डीईओ अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी