जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
पुराने साल के जाने और नए साल के आने पर लोगों की साल के पहले दिन ही देवी दर्शन कर साल की शुरुआत करते हैं। पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से रतनपुर के आसपास के 20 से 25 किलोमीटर से लोग बाग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं वही मां महामाया में मत्था टेक कर अपने नए वर्ष की शुरुआत करते हैं लोगों का कहना है की नए वर्ष में माता के दर्शन कर दिन की शुरुआत करने से साल भर मां महामाया की कृपा हम पर बनी रहती हैं और दर्शन करने के बाद रतनपुर खुटाघाट,राम टेकरी, लखनी देवी। भैरव बाबा इत्यादि जगह भी घूमने जाते हैं आज रतनपुर में मेला जैसे माहौल देखने को मिल रहा है सभी जगह भीड़ दिखाई दे रहा है इस बार महामाया ट्रस्ट प्रबंधन के द्वारा नए साल मैं आने वाली भीड़ को देखते हुए पहले से ही व्यवस्था की गई है लेकिन शासन व्यवस्था लचर होने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी प्रशासन के द्वारा पार्किंग के साथ-साथ भीड़ को व्यवस्थित नहीं कर पाने की वजह से लोगों को दर्शन प्राप्त करने में थोड़ी कठिनाई जरूर हो रही है लेकिन लोगों में उत्साह की कमी नहीं है क्योंकि लोग नए वर्ष में देवी दर्शन कर ही अपनी दिन की शुरुआत करना चाहते हैं। महामाया ट्रस्ट के द्वारा प्रसाद वितरण के साथ-साथ 20 शुल्क के साथ भंडारा भोजन की व्यवस्था भी की गई है वही महामाया देवी को चढ़े साडिय़ों को भी एक मामूली शुल्क के साथ श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है। रतनपुर के महामाया गार्डन, भैरव गार्डन व खुटाघाट में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं वहीं आज तखतपुर विधायक रश्मि सिंह एवं आशीष सिंह ने स परिवार महामाया देवी दर्शन किए और आशीष सिंह ठाकुर के द्वारा सभी को नए वर्ष की बधाई भी दी गई।