Home छत्तीसगढ़ सुनील रामदास के क्रेशर से अवैध तरीके से बिक रहा गिट्टी …अधिकारी...

सुनील रामदास के क्रेशर से अवैध तरीके से बिक रहा गिट्टी …अधिकारी जानकर भी बन रहे अंजान, खनिज विभाग को हो रहा करोड़ों का नुकसान

530
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। जिनका निर्माण कार्य भी चल रहा है। बन रहे सड़कों में लगने वाले गिट्टी के लिए शासन द्वारा क्रेशर खोलने की अनुमति दी गई है। जो अलग-अलग सड़क के नाम पर स्वीकृत है। लेकिन लक्ष्मीपुर पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीपाली में लगे क्रेशर मालिक परियोजना से बाहर हर रोज कई ट्रक गिट्टी बेच रहा है। धरमजयगढ़ से कापू मार्ग के लिए ठेकेदार को क्रेशर खोलने की स्वीकृति मिली है। लेकिन उक्त क्रेशर से परियोजना से बाहर गिट्टी भेजी जा रही है। वह भी शासकीय कार्यालयों के सामने से गिट्टी लोड हाइवा गुजरती है। बता दें कि एडीबी परियोजना से स्वीकृत धरमजयगढ़ से कापू तक सड़क निर्माण करने का ठेका सुनील कुमार रामदास की कंपनी को मिली है। जिसमें लगने वाले गिट्टी के लिए ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के आश्रित ग्राम सेमीपाली में क्रेशर लगाया गया है, जहां से धरमजयगढ़ कापू मार्ग के लिए गिट्टी जा रही है। लेकिन उससे ज्यादा गिट्टी कहीं और भेजा जा रहा है। ऊंची पकड़ रखने वाले इस क्रेशर मालिक द्वारा सभी शर्तों को ताक पर रख दिया गया है। जहां से प्रतिदिन कई हाइवा गिट्टी बाहर जा रही है। मजेदार बात तो यह है कि इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को भी है। लेकिन कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने से बच रहे हैं। धरमजयगढ़ में खनिज विभाग के कर्मचारी नहीं होने से पूरी जिम्मेदारी एसडीएम के ऊपर है। पूर्व के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नव पदस्थ एसडीएम से उम्मीद जगी थी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

  • इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बताया कि दूसरे स्थान के लिए गिट्टी भेजा जा रहा है तो गलत है इस पर अवश्य कार्यवाही करूंगा।

डिगेश पटेल एसडीएम धरमजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here