Home छत्तीसगढ़ खरसिया में 6 जनवरी को नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

खरसिया में 6 जनवरी को नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

239
0


जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
स्व.गुलाबचंद, गोदावरी देवी, ओमप्रकाश, सजन एवं मुकेश कबूलपुरिया की स्मृति में फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायगढ़ के द्वारा 6 जनवरी, दिन शुक्रवार, समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, स्थान जानकी धर्मशाला खरसिया में नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें फोर्टिस ओपी जिंदल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रायगढ़ के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी जावेगी। उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.रूपेश श्रीवास्तव, पाचन तंत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव त्रिपाठी, छाती एवं फेफ ड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तरनी बोथरा, जनरल सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप दडमल एवं दंत चिकित्सक डॉ. अनिंदिता पुरकायास्था उपलब्ध रहेंगे। समस्त नगरवासियों से अपील है की उक्त स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवें।
नि:शुल्क जांच शिविर के लिए संपर्क करें,
संजय कबुलपुरिया. 9926119928,अनिल कबूलपुरिया. 9826667828,श्याम कबुलपुरिया. 9109433703,अग्रवाल सायकल. 9926175752,अग्रवाल स्टील. 9826534153,सजन ट्रेडिंग कंपनी. 8982127383,संस्कार खिलौना. 9617830326,दीपक मेडिकल. 9826399949,पदमावाती हॉस्पिटल. 8305913136।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here