Home छत्तीसगढ़ जशपुर में 2 दिन रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत,चल रही है जोर...

जशपुर में 2 दिन रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत,चल रही है जोर शोर से तैयारी..स्व दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण के साथ साथ हर गांव की मिट्टी होगी एकत्रित..बहुरानी प्रियम्वदा ने समझाया मिट्टी का अर्थ

847
0

जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।

आगामी 14 नवंबर को भाजपा के दिवंगत नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अनावरण को लेकर एक तरफ जहां संघ ने पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी ओर आज के दिन जिले के हर गांव से मिट्टी एकत्र करने की भी तैयारी चल रही है ।जूदेव परिवार की बड़ी बहू प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने बताया कि चूंकि उनके ससुर स्व दिलीप सिंह जूदेव को पूरे जशपुर से अगाध प्रेम था इसलिए उनकी प्रतिमा अनावरण के दिन जिले के हर गांव से आने वाले लोग कलश में मिट्टी लेकर आएंगे और उसे एक जगह संग्रह करके रखा जाएगा ।मिट्टी की यह संग्रह एकता और आपसी लगाव का प्रतीक होगा।इसको लेकर मंगलवार को उनके ऑफिस में उनके और नवनियुक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता से लंबी चर्चा हुई । इसके लिए जिले के सभी 20 मंडल अध्यक्षों को दायित्व सौंपा जाएगा ।

बहुरानी जूदेव ने बताया कि स्व दिलीप सिंह जूदेव ने अपना सारा जीवन पार्टी के प्रति समर्पित कर दिया उस पार्टी को छग और जशपुर में पुनः ताकतवर बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुनील गुप्ता युवा चेहरा है और इनके नेतृत्व में जशपुर में भाजपा का पुनः परचम लहराएगा ।आपको बता दें कि प्रियम्वदा सिंह जूदेव स्व दिलीप सिंह जूदेव की बडी बहू और स्व शत्रुंजय प्रताप जूदेव की पत्नि है। आगामी 14 नवंबर को स्व दिलीप सिंह जूदेव की आदम कद प्रतिमा का अनावरण करने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत आ रहे है।इनके आगमन को लेकर संघ पूरे प्रदेश लेबल पर तैयारियों में जुटा हुआ है ।संघ के अधिकारियो का दावा है कि इस दिन जशपुर में करीब1 लाख लोग जुटेंगे ।मोहन भागवत 13 नवम्बर की शाम को ही जशपुर आ जाएंगे।शाम को कल्याण आश्रम में आयोजित शाखा में मोहन भागवत मौजूद रहेंगे ।अगले दिन 14 नववंबर को कार्यक्रम समाप्ति के बाद अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here