Home छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल 10 दिसम्बर को पत्रकार कार्यशाला और कवि...

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल 10 दिसम्बर को पत्रकार कार्यशाला और कवि सम्मेलन में होंगे शामिल

147
0


जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के तत्वाधान में 10 दिसम्बर 2022 को पत्रकारों की कार्यशाला कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए सारंगढ़ इकाई के पत्रकार नरेश चौहान के तत्वाधान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैँ। उक्त कार्यक्रम में सुबह पत्रकार कार्यशाला और रात्रि में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ. श्री सुरेंद्र दुबे के द्वारा पत्रकारों के साथ-साथ प्रदेश के प्रसिद्ध कवि सिरकत करेंगे। दिवस में पत्रकार कार्यशाला रखा गया है जिसमे अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा युवा कलमकारों को पत्रकारिता में आने वाले मुलभुत समस्याओं और उनके समाधान ओर प्रकाश डाला जाएगा। तथा पत्रकार सुरक्षा कानून पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने स्वीकार किया आमंत्रण
10 दिसंबर को होने वाले पत्रकार कार्यशाला हेतु निमंत्रण देने गए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश चौहान उपाध्यक्ष कृष्ण महिलाने,प्रकाश जांगड़े,समीप अनंत ने मंत्री के गृह ग्राम नंदेली में मुलाकात की तथा सादर निमंत्रित किया। जिसे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सहर्ष स्वीकार किया तथा 10 दिसंबर को सारंगढ़ आने की बात कही। उच्च शिक्षा मंत्री के सारंगढ़ आगमन से निश्चय ही पत्रकारों और आम नागरिकों मे उत्साह का माहौल व्याप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here