Home छत्तीसगढ़ विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन, 54 संकुल के 108...

विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन, 54 संकुल के 108 टीम हुए शामिल

3389
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत शिक्षण सामग्री तैयार करने स्कूल स्तर से लेकर जिला स्तर तक मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के जटिल विषयों को आसानी से समझाने के लिए आसपास उपलब्ध कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार की गई शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया जाता है। इस प्रतियोगिता की थीम मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित होती है। इसी कड़ी में रायगढ़ कलेक्टर व राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वयक के दिशानिर्देश व धरमजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एस सारथी के विशेष मार्गदर्शन में शनिवार को धरमजयगढ़ के डाइट भवन में ब्लॉक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 54 संकुल के प्राइमरी व मीडिल स्कूल के बच्चों ने हस्त निर्मित सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया। शून्य निवेश या कम लागत में तैयार किये गए भाषा व गणित पर आधारित शिक्षण सामग्रियों के माध्यम से बच्चों का कौशल व बौध्दिक विकास इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। डाइट प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, पार्षद विजय यादव व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों के द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्रियों का अवलोकन किया और शिक्षण सामग्रियों से संबंधित सवाल पूछे। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने उपस्थित बच्चों व मार्गदर्शक शिक्षकों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के संबंध में धरमजयगढ़ बीईओ आर एस सारथी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा शिक्षण सामग्री का अवलोकन कर उनकी उपयोगिता, स्थायित्व, सीखने में सहयोगीता व प्रदर्शित सामग्रियों के संबंध में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो टीम का जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डाइट प्राचार्य, के पैंकरा, धरमजयगढ़ बीईओ आर एस सारथी, विकासखंड स्रोत समन्वयक एन पी बिशी, सहायक जिला नोडल अधिकारी शशिकांत बाथम व ब्लॉक नोडल अधिकारी भुनेश्वर प्रसाद पटेल व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here