Home छत्तीसगढ़ बिना निर्माण किये लाखों का शासकीय राशि आहरण कर लिये बीरसिंघा सरपंच-सचिव,...

बिना निर्माण किये लाखों का शासकीय राशि आहरण कर लिये बीरसिंघा सरपंच-सचिव, पेजल एवं नाली निर्माण के नाम पर लाखों को का गोलमाल

634
0


जोहार छत्तीसगढ़-लैलूगा।


विकासखंड मुख्यालय लैलूंगा से मात्र 8-10 किलो मीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत बीरसिंघा इस पंचायत में शासकीय राशि का खुलकर गोलमाल हुआ है। ग्राम पंचायत बीरसिंघा में निर्माण कार्य बिना किये ही लाखों रूपये का आहरण सरपंच-सचिव द्वारा किया गया है। सरपंच-सचिव द्वारा पेजल के नाम पर कई हेण्ड में खनन एवं बोर मशीन लगाने के नाम पर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है। बताया जा रहा है इस पंचायत में पदस्थ सचिव, सचिव संघ का अध्यक्ष है एवं विधायक चक्रधर सिदार के भाई के साथ मधुर संबंध है जिसके कारण इनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई जांच या कार्यवाही नहीं होती है। कार्यवाही नहीं होने के कारण इनका हौसला बुलंद होता जा रहा है। बिरसिंघा पंचायत के आश्रित मोहल्ला खुर्सीपारा में पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग करते हुए सीसी रोड के दोनों साइड में बिना नाली बनाये ही राशि का आरहण कर लिया है। इस पंचायत में ऐसे कई सीसी रोड है जिनके दोनों ओर नाली का निर्माण होना था लेकिन सरपंच-सचिव बिन नाली बनाये ही शासकीय राशि का बंदर बांट कर लिया है। हम आपको बता दे कि इस पंचायत में सिर्फ नाली निर्माण में ही भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। पेजल के नाम पर तो खुलकर भ्रष्टाचार  हुआ है। बोर खनन एवं बोर मशीन लगाने के नाम पर भी लाखों का गोलमाल किया है। पंचायत में ऐसे कई बोर देखा गया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा चंदा वासूली कर बोर मशीन डाला है लेकिन सरपंच-सचिव द्वारा उसमें भी भ्रष्टाचार करते हुए पंचायत द्वारा बोर मशीन लगाना बता कर राशि आहरण किया है। इस पंचायत में ऐसे और भी बहुत घोटाले सरपंच-सचिव द्वारा किया गया है। हम भ्रष्टाचार की परत दर परत खोलते रहेंगे पढ़ते रहिए जोहार छत्तीसगढ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here