Home छत्तीसगढ़ बड़े पापा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, रिपोर्ट दर्ज होते...

बड़े पापा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, रिपोर्ट दर्ज होते ही हत्या के आरोपी को चंद घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

602
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। 

पुराने रंजिश का उस समय दुखद परिणाम सामने आया जब बड़े पापा ने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। मामला धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम उदउदा की है। जहां बड़े पापा उमेंद्र बैगा ने भतीजे दिलीप सिंह उम्र 35 वर्ष की टांगी से मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उमेंद्र सिंह का कोई संतान नहीं होने पर अपने भाई के पुत्र दिलीप को गोदनामा लिए थे। जिसे पाल पोषकर बड़ा कर उसकी शादी कर दी। शादी के बाद दिलीप कुछ काम नहीं करता था और आए दिन पैसा मांगते रहता था। जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था। विवाद को बढ़ता देख दिलीप को अलग कर एक घर दे दिए। तब दिलीप उमेंद्र सिंह से जमीन का बंटवारा मांगने लगा। जिस विषय को लेकर दोनों परिवार के बीच हमेशा विवाद होता था। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी उमेन्द्र सिंह बैगा का भाई ने 6 सितंबर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे बेटे दिलीप सिंह की हत्या 5 सितंबर 2022 शाम को कर दिया है। थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा ने अपने उच्च अधिकारी को घटना की जानकारी दी उच्च अधिकारी के निर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में हत्या के आरोपी उमेंन्द्र को चंद घंटे में गिरफ्तर कर लिया है।


हत्या का प्रयास मामले में मृतक के खिलाफ  भी मामला दर्ज


मृतक के खिलाफ  भी हत्या का प्रयास करने के मामले दर्ज किया गया है। कल मृतक दिलीप सिंह और आरोपी के पत्नी सावनमती बैगा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हुआ। तब दिलीप ने टांगी से अपने बड़ी मम्मी सावनमती के ऊपर हमला किया। जिससे सावनमती के गले में गंभीर चोट लगी। इस सब को देखकर रहे आरोपी उमेंद्र ने दिलीप से टांगी को छीनकर दिलीप के ऊपर वार कर दिया। जिससे दिलीप की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने धरमजयगढ़ थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए  शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया। 


आरोपी को चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार


मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा एवं उनकी टीम चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि घटना के बाद आरोपी गांव में ही अपने ससुराल में छिप गया था। जिसके बारे में जानकारी जुटाकर खोजबीन करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here