जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने। नगरवासियों के सहयोग से सभी भक्ति जनो ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी कुछ नया करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में कल राधे कृष्ण मंदिर गयत्री मंदिर में सरप्राइज गेम मटकी फ ोड़ प्रतियोगिता, भजन संध्या एवं कृष्ण लीला आदि अन्य कई कार्यक्रम आयोजित है जिन्हें बच्चे से लेकर बड़ो तक सभी को ध्यान में रखते हुवे आयोजित किया गया है सभी कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरु होकर रात्रि 12 बजे तक चलेंगे एवं उसके पश्चात कृष्ण का जन्म एवं पूजन आरती कर प्रसाद वितरण किया जावेगा। मंदिर में भव्य साज सज्जा कराई गई है जो कि देखने में काफ ी आकर्षक नजर आती है संगीत सन्ध्या का कार्यक्रम 9 बजे स्थानीय शुसील बगान एवं गु्रप द्वारा किया जावेगा। जिसमे विभिन प्रकार की झांकी भी होगी जो कि छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शित की जावेंगी जिससे उनका उत्साह वर्धन हो सके। बच्चों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है कृष्ण जन्म एवं उनकी लीला के पश्चात कृष्ण विवाह उत्सव एवं फू ेलों की होली के कार्यक्रम भी आयोजित हैं जो कि समय समय पर झांकी के रूप में चलते रहेंगे। आयोजक समिति द्वारा समस्त नगरवासियों से सपरिवार शामिल होने की विनम्र अपील की गई है।