जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है धरमजयगढ़ क्षेत्र के ढोढ़ागांव कुरकुट नाला में लगातार बारिश से पानी पुल के ऊपर से बहने लगी है। जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। यूं कहें तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बहती पानी के बीच मजबूरन लोग जान हथेली में रख कर आवागमन करने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र के ढोढ़ागांव के राजकोट मार्ग में बना पुल फिलहाल आवागमन करने वालों के लिए जान के दुश्मन से कम नहीं है पुल के ऊपर से बह रहे पानी में आवाजाही करने को ग्रामीण मजबूर हैं यहां याद दिला दे। ये वही पुल है जो सालों पहले एक ग्रामीण को निगल चुका है। ग्रामीण की पानी में बहकर दर्दनाक मौत हो गई थी। बावजूद स्थानीय प्रशासन पुल को लेकर संजीदा नहीं है बारिश से निपटने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है बताया जा रहा है माप दंड के अनुरूप पुल का निर्माण कार्य नहीं कराया गया नतीजतन पुल ग्रामीणों के लिए भयंकर परेशानी का सबब बन गया है पानी से भरे पुल में लोग मजबूरन जान जोखिम डालकर आवाजाही कर रहे हैं। पुल की जो तस्वीर सामने आ रही है वह ढोढ़ागांव राजकोट की है जहां के ग्रामीण लाचार होकर जान हथेली में लेकर पुल पार कर आने जाने को मजबूर हैं। भारी बारिश के बीच पुल के ऊपर से पानी बह रहा है लिहाजा ग्रामवासी उसी पुल के ऊपर से पैदल व वाहन से आवाजाही कर रहे हैं जो भयंकर खतरे से कम नहीं है यह हालात स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को साफ कर रहा है बहरहल मजबूरी के बीच ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल पार कर आवागमन कर रहे हैं।