जोहार छत्तीसगढ़-बसना।
जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए 04 अगस्त 2022 को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम गोपालपुर में उमेश गुप्ता अपने घर में अवैध शराब बिक्री करने वास्ते रखे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां आरोपी 01 उमेश कुमार गुप्ता पिता राम स्वार्थ गुप्ता उम्र 32 साल साकिन गोपालपुर, थाना पिथौरा जिला महासमुंद के रिहायसी मकान से असम राज्य निर्मित महाराजा ब्रांड लेबल लगा 24 बोतल प्रत्येक में 750 उस 18 लीटर व्हिस्की तथा गोआ स्पेशल छत्तीसगढ़ का लेबल लगा हुआ,176 पाव प्रत्येक में 180 उस 31.68 लीटर, कुल 49.68 लीटर विदेशी मदिरा जब्त कर 34,1, क 34;2, 36 59;क के तहत आबकारी एक्ट में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। ,उमेश कुमार गुप्ता पिता राम स्वार्थ गुप्ता उम्र 32 साल साकिन गोपालपुर, थाना पिथौरा जिला महासमुंद छग,संपूर्ण कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक कौशल किशोर सोनी वृत्त प्रभारी पिथौरा के साथ में आबकारी मुख्य आरक्षक कुंजराम ध्रुव, नगर सैनिक हेमर सिंग सिदार संग आबकारी स्टाफ पिथौरा द्वारा की गयी है। जिसमे थाना पिथौरा स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।