Home छत्तीसगढ़ ओडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ओडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 4 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

333
0


 जोहार छत्तीसगढ़-बसना।
मो.सा. क्रमांक सीजी 04 एनएच 7396 स्पलेण्डर प्लस कीमती 30000 एवं मेस्ट्रो स्कूटी सीजी 06फ 0295 कीमती 40,000 रूपये में एक सफेद बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलोग्राम कीमती 2,00000 रूपये, 03 नग कीपैड मोबाईल कीमती 3000 नगदी रकम 2800 जुमला कीमती 275800 रूपये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में 02 अगस्त 2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा की ओर से बसना की ओर एक स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी 06 फ 0295 में दो व्यक्ति तथा उसके साथ एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 04 क्यू 7396 में दो व्यक्ति कुल चार व्यक्ति सामने स्कूटी वाला पेट्रोलिंग करते पीछे मोटर साइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने निकले हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के बरोली से खुर्सीपार जाने वाले मार्ग पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे कि उड़ीसा रोड के तरफ से चार व्यक्ति एक मेस्ट्रो तथा एक मोटर साइकिल में एक सफेद बोरी रखें आ रहे थे जो कि अचानक पुलिस पार्टी को देख कर अपनी गाड़ी को रोक दिए और मोडऩे लगे जिसे रोककर पूछताछ किए तो मोटर साइकिल सीजी 04 एनएच 7396 के चालक ने अपना नाम टीका राम कुर्रे तथा पीछे में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेश वर्मा तिल्दा नेवरा का रहने वाला बताएं तथा स्कूटी मेस्ट्रो को चला रहे हैं व्यक्ति ने अपना नाम गुलाब अंसारी साकिन तिल्दा नेवरा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सेतराम यादव निवासी ग्राम भैसादरहा उड़ीसा का होना बताये जिनसे मोटर साइकिल के बीच में ले जा रहे सफेद बोरी के सामान के संबंध में पूछताछ किए जाने पर सभी ने उक्त बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया कि आरोपियो के कब्जे से 1 एक सफेद बोरी में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलो ग्राम किमती 200000 02. मो.सा. क्रमांक सीजी 04 एनएच 7396 स्पलेण्डर प्लस किमती 30000, 03 एक मेस्ट्रो स्कूटी सीजी 06 क्यू 295 किमती 40000 04.03 नग कीपैड मोबाईल कीमती 3000 रूपये 05 नगदी रकम 2800 रूपये जुमला कीमती 275800 रूपये को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20;ख, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु.अधिकारी पु. सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, सउनि सुशील शर्मा, आरक्षक दिलीप टण्डन, कोमल साहू, हरिश साहू, किशोर साहू, मोहित काटले एवं स्टाफ द्वारा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here