जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
प्रेस क्लब कोरिया की की आवश्यक बैठक शनिवार को सर्किट हाउस बैकुंठपुर में आयोजित की गई। जिसमें प्रेस क्लब कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रेस क्लब कोरिया अध्यक्ष कमलेश शर्मा के निर्देशन में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने प्रेस क्लब के हित व विस्तार हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कार्यशैली एवं आगामी कार्यक्रम हेतु अपने सुझाव दिए वहीं आगे की कार्ययोजना एवं रणनीति बनाई गई। जिसमें आगामी दिनों में प्रेस क्लब कोरिया के तत्वाधान में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि कतिपय नए पत्रकार संगठन द्वारा पत्रकार भवन भूमि आबंटन के नाम राशि जमा करने हेतु जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे जिले में स्वच्छ छवि वाले पत्रकारों व प्रेस क्लब कोरिया की छवि धूमिल हो रही है। जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। प्रेस क्लब इसकी निंदा करता है। निंदा प्रस्ताव के बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने इस सम्बंध में अपने अपने सुझाव दिए। जिस पर शीघ्र अमल करते हुए इस मामले को संज्ञान को लेकर कलेक्टर कोरिया व पुलिस अधीक्षक से भी मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पत्रकार अजीत पाटकर को सर्वसम्मति से महासचिव का दायित्व सौंपा गया। साथ ही प्रेस क्लब के नए सदस्य डीसी बघेल व हरिओम पांडेय व अन्य सदस्यों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उक्त बैठक में प्रेस क्लब के संयोजक विनोद शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, महासचिव एस के रूप अजीत पाटकर, उपाध्यक्ष यशवंत राजवाड़े द्रोणाचार्य दुबे, कृष्ण विभूति तिवारी, कोषाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, सचिव मनोज सिंह, सहसचिव कमरून निशा, अनूप बड़ेरिया,महेश प्रसाद, अविनाश चंद्र, कृष्णासिंह बाबा, फ ारुख ढेबर, कमालुद्दीन अंसारी, सुरेश मिनोचा, विवेकानंद पांडेय, नरेश यादव, सत्येंद्र सोनी, प्रदीप पटवा, दामोदर सिंह, रविन्द्र सोनी, अजय रजक सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।