Home छत्तीसगढ़ कापू क्षेत्र में हाथियों ने मचाया तांडव 6 मकान 3 झोपड़ी को...

कापू क्षेत्र में हाथियों ने मचाया तांडव 6 मकान 3 झोपड़ी को पहुंचाया नुकसान, आंकलन में जुटे वन अमला

636
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


 धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। रायगढ़ डिवीजन के तमनार क्षेत्र से लैलूंगा रेंज के कहरचुआं इलाके में 6 हाथियों की आमदगी के साथ धरमजयगढ़ डिविजन में हाथियों की कुल संख्या 69 हो गई है। वहीं, क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में हाथियों से विभिन्न नुकसानी के कुल 12 मामले दर्ज किये गए हैं। बता दें कि नुकसानी के 12 में से 9 मामले कापू रेंज के तिलईबेवरा व टेढ़ासेमर इलाके के हैं। जहां पिछले कुछ समय से विचरण कर रहे 15 हाथियों के दल ने 6 मकान और 3 झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी प्रभावित ग्रामीण कोरवा व मांझी समुदाय के हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में भारी तादाद में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। क्षेत्र में आए दिन हाथी की मौजूदगी व नुकसानी की खबर किसी न किसी क्षेत्र से आ रही है। इसी क्रम में हाथियो से उत्पात की एक और ख़बर कापू रेंज के टेढ़ासेमर और तीलाई बेवरा इलाके से है। जहाँ विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा समुदाय के तीन झोपड़ी व 6 मकान को हाथियों द्वारा तोड़कर खाद्य सामग्री को बिखेर कर तहस- नहस दिया है। लिहाजा मौजूदा समय में प्रभवितों को दाना पानी व घर की चिंता सता रही है। हालांकि सूचना पर कापू वन अमला मौके पे पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए मकान व समान नुकसानी का आंकलन करने में जुट गए है। वहीं बताया जा रहा है उत्पाती 15 हाथियों का दल करीबी जंगल मे विचरण कर रहे है लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को जंगल की ओर किसी भी कार्य के लिए न जाने की समझाइस दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here