जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कापू थाना क्षेत्र में हुए किशोरी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। धरमजयगढ़ एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले का खुलासा कर दिया है। बीते गुरुवार को कापू थाना क्षेत्र के ग्राम जमरगा के कमई इलाके में पहाड़ से लगे एक नदी किनारे कोरवा समुदाय की एक किशोरी का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के पिता शनिराम को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बीते दिनों गाँव में हुए रथ यात्रा मेला के बाद से यह लड़की लापता थी। वहीं घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार किशोरी की हत्या की किये जाने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने जांच तेज कर कुछ ही देर में इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी गांव के ही एक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी। वहीं मृतिका का परिवार रिहायशी इलाके से दूर कमई नामक स्थान पर रहता है। इधर शव मिलने की सूचना पर मौके धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा व कापु थाना प्रभारी नंद लाल पैंकरा ने टीम के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कुछ संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही थी। वहीं एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुछ समय में ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई। गाँव में हुए रथ यात्रा मेला दिन से गायब हुई इस नाबालिग लड़की की गुम होने की सूचना परिजनों ने देर से दी। जिस पर शक की सुई परिजनों की ओर घूमने के बाद मृतिका के पिता से कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी ने बताया कि मृतिका व एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में देखने के बाद लड़की के पिता ने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए लड़की पर डंडे से हमला कर दिया। डंडे से पिटाई के दौरान युवती के सर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी द्वारा गुनाह कबूल करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय में पेश किया जाएगा।