जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में घायल व्यक्ति का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं पीडि़त के बड़े भाई की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा एक आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का है। कापू थाना से 15 किमी दूर विजयनगर के तिलईडाँड़ गांव में हुई इस घटना के संबंध में प्रार्थी द्वारा थाने में दर्ज कराई गई एफ आईआर के अनुसार वह खेती किसानी का काम करते हैं। वहीं गांव में ही उनका छोटा भाई अलग मकान बनाकर रहता है। प्रार्थी ने बताया कि गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके छोटे भाई का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण वह व्यक्ति रंजिश व मनमुटाव बनाकर रखा हुआ था। वहीं बीते 13 जून को दिन में करीब 4 बजे आरोपी कुल्हाड़ी लेकर छोटे भाई के पास गया और उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके छोटे भाई के सर पर गम्भीर चोट लगी। इसके अलावा पीडि़त के पीठ, हाथ व कमर में भी चोटें आईं हैं। जिसके बाद घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों द्वारा घायल की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है ताकि उचित ईलाज हो सके। वहीं इस मामले की शिकायत पर कापू थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध कायम कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है।