जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा के निर्देश पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस गांव गांव में जन चौपाल लगा रही है। थाना प्रभारी विजय पैंकरा द्वारा 7 जून को ग्राम दुर्गापुर में जन चौपाल लगाई गई। शाम को आयोजित जन चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि जन चौपाल लगाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। वर्तमान समय में अनेक प्रकार से अपराध बढ़ रहे हैं। जिसका शिकार भोले भाले लोग हो रहे हैं।ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे हम सबको शतर्क रहना है कभी भी बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। टॉवर लगाने के नाम पर भी ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया में फर्जी लिंक से ठगी कर रहे हैं।गांव में सोना चांदी या कांस पीतल के बर्तन को चमकाने के नाम पर लोगों को ठगा जाता है। थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में सामाजिक कुरीतियों को भी मिटाना है। टोनही प्रताड़ना के मामले भी सामने आते हैं। शराब बेचना एवं पीना भी सामाजिक बुराई है जिससे अपने गांव को बचाना है। नशा के लत से युवा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं। जन चौपाल में उपस्थित जनपद सदस्य वीणा विश्वास ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटे छोटे बात पर हम लोग थाना या न्यायालय के शरण में चले जाते हैं।जहां कुछ दिन बाद फिर से समझौता कर एक साथ रहते हैं। छोटी छोटी बातों को घर में ही समाधान कर लेना चाहिए। इस गांव की युवक युवतियों ने अच्छी टीम बनाई है, जो गांव को शराब मुक्त गांव बनाना चाहते हैं। इनकी सोच से एवं सभी के सहयोग से गांव समाज को नई दिशा मिलेगी। जन चौपाल में सरपंच, पंच, युवक ,युवती एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।