Home छत्तीसगढ़ फर्जी तरीके से कागजों में हो रहा ग्राम सभा एवं जनसुनवाई …जनसूनवाई...

फर्जी तरीके से कागजों में हो रहा ग्राम सभा एवं जनसुनवाई …जनसूनवाई सफल बनाने दलालों के साहारे ग्रामीणों से करवा रहे फर्जी हस्ताक्षर …धरमजयगढ़ से कापू मार्ग निर्माण को नहीं मिली है वैधानिक मंजूरी…

364
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
वैधानिक मंजूरी के बिना ही धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं कागजी कार्यवाही को पूरा करने के लिए फर्जी तरीके से ग्राम सभा एवं जनसुनवाई को कागजों में ही पूरा किया जा रहा है। धरमजयगढ़ से कापू तक सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ है। जिसका निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन कागजी कार्यवाही अभी भी अधूरा है। जिसके लिए कम्पनी द्वारा फर्जी तरीके का सहारा लिया जा रहा है। बता दें कि इस सड़क निर्माण में प्रभावित गांवों में जनसुनवाई एवं ग्राम सभा की सहमति जरूरी है। जिसके लिए कई जगहों पर जनसुनवाई भी की गई। लेकिन जनसुनवाई में सहमति नहीं बन सका और जनसुनवाई फेल हो गया। वहीं प्रभावित ग्राम सभा का भी सहमति प्रस्ताव पास होना चाहिए। लेकिन किसी भी ग्राम सभा से सहमति नहीं मिला है। जिसके लिए कम्पनी के कर्मचारी फर्जी तरीके से कागजी कार्यवाही पूरा करने में लगे हैं। संबंधित ग्राम पंचायत या नगर क्षेत्र के दलालनुमा व्यक्ति को प्रलोभन दिए हैं जिसके द्वारा गांव के भोली भाली जनता से हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। शुरू में भी गांव-गांव में फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाया गया था। लेकिन कोरम पूरा करने के लिए संख्या पर्याप्त नहीं हुआ था। जिसके लिए फि र से हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। बता दें कि दिसम्बर 2021 में जनसुनवाई हुआ था और उसमें सहमति बननी थी। लेकिन संबंधित लोगों द्वारा समय पर यह काम नहीं करवाया पाया सिर्फ ऑफिस में बैठकर खानापूर्ति किए थे। फि र भी कागजी कार्यवाही अधूरा हो गया था। जिसके लिए अभी पिछले तिथि में भोली भाली जनता से हस्ताक्षर करवाया जा रहा है। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संबंधित कार्य के लिए आज तक कोई अधिकारी कर्मचारी गांव में नहीं आया है। जिससे लगता है कि इस फ र्जी कार्य में नीचे से ऊपर तक संलिप्त ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here