छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जर्जर हो चूके बालक हाईस्कूल का जिर्णोधार करने का ठेका घरघोड़ा के किसी नटवर अग्रवाल को दिया गया था। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण किया गया है। मीडिया में घटिया निर्माण का खूब सुर्खियां बना लेकिन विभागीय अधिकारी घटिया निर्माण का कभी जांच करना उचित नहीं समझा। बल्कि भ्रष्ट ठेकेदार का खूब साथ देकर घटिया निर्माण करवाया। अब घटिया निर्माण की शिकायत मुख्यामंत्री के धरमजयगढ़ दौरा के दौरान किया जायेगा। ताकि भ्रष्ट ठेकेदार और भ्रष्टाचार करवाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही हो सकें। बात सिर्फ घटिया निर्माण का ही नहीं है। भ्रष्ट ठेकेदार नटवर अग्रवाल द्वारा काम करवाकर गरीब मजदूरों का भुगतान करना भी भूल गये। गरीब मजदूर ठेकेदार नटवर अग्रवाल के यहां इसलिए काम किया था ताकि अपने और अपने परिवार वालों का भूख मिटा सकें।
लेकिन मजदूरों को क्या पता था कि काम करने के बाद भी इनके परिवार भूखे ही रह जायेंगे। जी हां हम आपको बता दे कि ठेकेदार नटवर अग्रवाल द्वारा धरमजयगढ़ में करवाया जा रहा निर्माण में ये मजदूर पोताई का काम किया था लेकिन पोताई करवाने के बाद ठेकेदार द्वारा मजदूरों का मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। गरीब आदिवासी मजदूर अपना मेहतना पाने के लिए भ्रष्ट ठेकेदार का चक्कर काट रहे हंै। ताकि अपना मजूदरी पा सके और अपने परिवार का पालन कर सकें। लेकिन चक्कर काट काट कर थक चूके गरीब मजदूरों का मजदूरी ठेकेदार नहीं दिया जा रहा है। अब देखना वाली बात है कि क्या गरीब मजदूरी का मजदूरी ठेकेदार नटवर अग्रवाल देते हैं।