हेमंत बंजारे
जोहार छत्तीसगढ़-पंडरिया।
बढ़ते बीमारी के दायरे के बीच पंडरिया ब्लॉक के पुटपुटा, लखनपुर, पोलमी,दैहान टोला,कामटी भेड़ागढ़ में मरीजों के इलाज की व्यवस्था झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के हवाले है। पोलमी में सड़क किनारें डॉक्टर कपड़ा दुकान खोला है। कपड़ा दुकान एक नाम मात्रा है वहां मरीजों की इलाज किया जाता है। मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, जुखाम, बुखार से पीडि़त हो या फि र अन्य कोई बीमारी से ग्रस्त हो। पोलमी,कामटी में जो बंगाली डाक्टर मरीजों के इलाज के नाम पर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। विभाग को जानकारी होने के बाउजूद भी बंगाली झोला छाप डॉक्टर के ऊपर कोई भी प्रकार के कार्यवाही नहीं करते जो समझ से परे है।
खुलेआम कर रहे इलाज
आप को बता दे पंडरिया ब्लॉक क्षेत्र के पोलमी एकामटी में बंगाली डॉक्टर खुलेआम मरीजों का कर रहे है इलाज स्वास्थ विभाग को जानकारी होने के बाउजूद आखिर इनके ऊपर क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही, उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त तो नहीं जिनके बदौलत खुलेआम लोगों के सेहत से कर रहे खिलवाड़।
आल्टोस का है इनके पास आईडी
पोलमी में जो बंगाली डॉक्टर रहते हैं वे आयुर्वेदिक आल्टोस का कही से जुगाड़ में बनवा लिए है लाइसेंस को ढाल बना कर रहे हैं। अंग्रेजी दवाइयों से इलाज आपको बता दे लोगों को गुमराह करने के लिए थोड़ा सा आल्टोस और कपड़ा दुकान का स्टॉल लगा कर रखा है और वही अंग्रेजी दवाइयों से इलाज करता है, आदिवासी बैगा लोगों को छोटे मोटे बीमारियों को बड़ा बता कर लूट रहे हैं। और बैगा आदिवासियों को कलकत्ता से दवाई लाता हूं इधर नहीं मिलता है इस प्रकार का बाते बोल कर लंबे पैसे लूट रहा हैं। विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने आंख में पट्टी बांधे बैठे हुए हंै।
जिम्मेदार अधिकारी शिकायत का कर रहे है इंतजार
पंडरिया वर्तमान बीएमओ से हमारे टीम ने यहां सवाल पूछा आपके क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर खुलेआम लोगों के सेहत से खिलवाड़ करते हुए इलाज कर रहे है तो उनके ऊपर क्यों कार्यवाही नहीं कर रहे हो, तो बीएमओ साहब ने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि लिखित में शिकायत करो फि र करेंगे। कार्रवाही ,साहब को लिखित में शिकायत का इंतजार है तब तक बंगाली डॉक्टर लोगों के सेहत से खिलवाड़ करते रहे। अब देखने की बात यह है कि खबर का कितना असर होता है इनके ऊपर।
..