Home छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा के भय से भागे बेमचा के ग्रामीणों की रात थाने...

टोनही प्रताडऩा के भय से भागे बेमचा के ग्रामीणों की रात थाने में बीती

1008
0


जोहार छत्तीसगढ़-महासमुंद।
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेमचा में बीती रात टोनही प्रताडऩा की एक और घटना घटती, इसके पहले ही गांव से भाग आए दर्जन भर लोगों ने पूरी रात स्थानीय सिटी कोतवाली थाना परिसर में ही गुजारी। हालांकि थाना पहुंचे लोगों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बेमचा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तो सब कुछ खैरियत होने पर पुलिस वापस लौट आई। अल सुबह थाना परिसर में ही मौजूद बेमचा ग्राम के ग्रामीणों ने इस प्रतिनिधि को बताया किए बीती रात वे सभी अपने घरों में सो रहे थे। रात्रि 9:30 बजे के लगभग सरपंच, उपसरपंच, पंच आदि लोग केजूराम, परसराम, रिखिराम, मोहित सहित उनके परिवार की महिलाओं को बुलाकर गांव के चौक में ले गए। वहां पर और भी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जहां पर केजुराम वगैरह के परिवार की महिलाओं पर गांव के ही एक अन्य महिला को जादू टोना से बीमार करने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए तथा पेट्रोल से जला देने और जमीन में गड्ढा खोदकर दफ न कर देने की बात कही जाने लगी। जिससे प्रताडऩा की आशंका में डरकर भागते हुए केजू राम वगैरह महासमुंद पहुंचे और कोतवाली थाना में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए हैं। ज्ञातव्य है किए वर्षों पूर्व ग्राम बेमचा में ही टोनही प्रताडऩा की एक लोमहर्षक घटना घटित हो चुकी है। जिसमें पीडि़त महिला को अमानवीय प्रताडऩा देने के आरोप में पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी। थाना परिसर में ही रात गुजारने वाले बेमचा के ग्रामीणों में केजू राम चंद्रवंशी उम्र 70 वर्ष, परसराम बघेल उम्र 42 वर्ष,शैल कुमारी उम्र 38 वर्ष,मोहित बघेल उम्र 25 वर्ष, वर्षा उम्र 24 वर्ष, धर्मेंद्र, अमन, कुमारी तुलसी उम्र 19 वर्ष, रिखी राम चंद्रवंशी मोहन चंद्रवंशी और राजेंद्र सतनामी तथा राज बाई रात्रि उम्र 70 वर्ष शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here