जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बड़ा काम बड़े ठेकेदारों को मिलने से मनमानी तरीके से कार्य होता है। क्योंकि इनका ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। धरमजयगढ़ से कापू तक नए सडक़ निर्माण की स्वीकृति हुई है जिसका ठेका सुनील रामदास रायगढ़ को मिला है। विगत दो वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। पिछले वर्ष बरसात में इस मार्ग से आवागमन अवरुद्ध हो गया था। इस वर्ष फिर लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। मिरिगुड़ा के पास पुलिया को तोडक़र डायवर्सन मार्ग बनाया गया है। जहां पिछले साल डायवर्सन टूट जाने के कारण कई दिनों तक आवागमन बाधित रहा। इस क्षेत्र में आवागमन करने वाले अभी से चिंता जाहिर कर रहे हैं कि इस वर्ष फि र से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
सडक़ में गिट्टी के लिए क्रेशर मशीन लगाने काट दिए सैकड़ों पेड़
इस सडक़ निर्माण में लगने वाले गिट्टी के लिए नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 झुलनबर एवं ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के क्षेत्र में क्रेशर प्लांट लगाया गया है। जिसके लिए सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया है। वहीं प्लांट से धूल का गुब्बार उड़ते रहता है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
सड़क निर्माण एजेंसी से जनता में आक्रोश, हो सकता उग्र आंदोलन
धरमजयगढ़ से कापू तक सड़क निर्माण का ठेका सुनील राम दास को दिया गया है। सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा धीमी गति से करने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। हम आपको बता दे कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के लिए लागए गए क्रेशर से सड़क के लिए गिट्टी कम इस्तेमाल किया जा रहा है। बल्कि ठेकेदार द्वारा झुलबर क्रेशर खदान से रायगढ़, पत्थलगांव, खरसिया अधिक गिट्टी भेजा जा रहा है। ठेकेदार अब सड़क निर्माण में ध्यान न देकर गिट्टी बेचने में मस्त दिखाई दे रहे हैं। सड़क निर्माण में हो रहे देरी को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जनता का गुस्सा कभी भी उग्र रूप लेकर सड़क में उतर सकता