Home छत्तीसगढ़ एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा में कार्यालय प्रमुख का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा में कार्यालय प्रमुख का भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

171
0


जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।


कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गरीब परिवार में जन्म लेकर भी बहुत ही कम समय में अपने ईमानदारी व्यवहार, शिष्टाचार, कर्तव्यनिष्ठता व विनम्रता से हजारों के दिलों में राज कर लेते हैं। किंतु अपने ईमानदारी से प्यार करना भी ऐसे भावुक इंसान के लिए खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसे ही एक युवक था खगेश्वर चौहान जो कि मात्र 21 वर्ष के एक छोटी सी उम्र में छात्र जीवन के साथ-साथ अपने मेहनत लगन व ईमानदारी के बल पर एक प्रतिष्ठित तकनीकी महाविद्यालय में जहां इन्होंने पढ़ाई करने गया था। उसी महाविद्यालय एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा में कार्यालय प्रमुख का जिम्मेदारी निभाने लग गया और देखते ही देखते हजारों लोगों के हृदय में ऐसा जगह बना लिया कि उसे भुला पाना किसी के लिए भी सम्भव नहीं होगा। एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा के इस महान मेधावी छात्र के भावुकता के कारण इनका अप्रत्याशित रूप से 12 मई 2022 को परमधाम गमन हो गया। एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा में जब श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ तो सभी छात्र-छात्राओं,दोस्तों व समस्त कर्मचारियों व महाविद्यालय के डॉयरेक्टर सहित सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इनके याद में दो शब्द बोलना मुश्किल हो गया आंखों से किसी का आंसू थिरक नहीं रहा था जुबान से शब्द बाहर नहीं आ पा रही थी अत्यंत गमगीन माहौल में अपने सबसे प्यारे लाडले खगेश्वर को अश्रूपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here