जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र के सरिया नाला के उपर मुख्य मार्ग किनारे दिन दहाड़े एक नर दंतैल हाथी को विचरण करते हुए देखा गया है बताया जा रहा है उक्त हाथी सडक़ के किनारे मौजूद था और आकामक मुद्रा में था आने जाने वाले राहगीरों पर हमलावर था जानकारी के मुताबिक उसी दौरान नर हाथी मोटरसायकल से जा रहे एक राहगीर पर हमलावर हुआ था। लिहाजा जैसे-तैसे करके बड़ी मुश्किल से मोटरसायकल सवार राहगीर वापस भागकर जान बचाया है।
जैसे ही इस घटना क्रम की जानकारी संबंधित वनकर्मी व हाथी मित्र दल को हुई उसके तुरंत बाद वे मौके पर पहुंच गए लेकिन आपको बता दें तब तक हाथी 368 कक्ष क्रमांक जंगल से सडक़ पार 367 में जा चुका था लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से हाथी का मुआयना कर संबंधित प्रभावित क्षेत्रों में हाथी आमद की जानकारी दी जा रही है ताकि किसी भी सख्स की हाथी से मुठभेड़ न हो और लोग सुरक्षित रहे। विदित हो कि यह वही जगह है जहां कल शाम 11 हांथियों का दल सडक़ पार कर जंगल की ओर गए थे और आज फि र से एकड़ा नर हाथी को सडक़ किनारे विचरण करते हुए देखा गया है जो भारी आक्रामक मूड में था फि लहाल संबंधित वन कर्मचारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी पर तैनात है।
..