जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड़ सरिया नाला के ऊपर मुख्य मार्ग किनारे 11 के दल में हाथी फिर से चहलकदमी करते नजर आए हैं जिसे देख सड़क के दोनों छोर में लोग इकट्ठे हो गए इस दौरान जैसे ही हाथी मौजूदगी की जानकारी वन विभाग में हुई उसके तुरंत बाद वनकर्मी व हाथी मित्र दल मौके पर तैनात हो गए और सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों छोर को कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया ताकि हाथी से किसी तरह की नुकसानी न हो और हांथियों का दल शांति पूर्वक एक जंगल से दूसरे जंगल मे सड़क पारकर जा सकें और हुआ भी वैसा ही कुछ देर बाद जब सड़क शांत हुआ तो 11 के दल में मौजूद हाथी जिसमे नर मादा और नन्हे शावक मौजूद थे बड़ी आसानी से सड़क पार कर 368 कमार्टमेंट जंगल से 367 मे अंदर की ओर चले गए तब कहीं जाकर रुके हुए राहगीर अपनी मंजिल को रवाना हो सके वहीं इसके बाद बता दें,हांथियों की दिशा को ध्यान में रखते हुए वनकर्मी व हाथी मित्र दल प्रभावित इलाके में लोगों को हाथी आमद की जानकारी देने में जुट गए है ताकि हांथियों से किसी भी प्रकार की होने वाली क्षति को रोका सके। ।