Home Uncategorized बोरो में तेज हवा ने उजाड़ा पोल्ट्री फार्म, लाखों रुपए का हुआ...

बोरो में तेज हवा ने उजाड़ा पोल्ट्री फार्म, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

186
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र के बोरो गांव में बीते कल शाम अचानक हुई हल्की बारिश और तेज हवा ने एक पोल्ट्री फार्म को उजाडक़र तहस.नहस कर दिया है यकायक सामने आई प्राकृतिक आपदा ने किसान को माथा पकडऩे पर मजबूर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के बोरो गांव में बीते कल शाम तेज हवा ने जबरदस्त क्षति पहुंचाया है गांव में छोटे मोटे घर छप्पर को छोड़ दे तो एक पोल्ट्री फ ार्म पर तेज हवा का कहर देखने मिला है हालांकि बताया जा रहा है पोल्ट्री फार्म से मालिक द्वारा 6000 चूजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है बोरो गांव निवासी दुबराज पटेल का पोल्ट्री फ ार्म कल शाम आई तेज तूफान के सामने पड़ गया और फि र तेज हवा ने उसे तहस नहस कर दिया,पोल्ट्री फ ार्म का छप्पर सीट,लोहे का एंगल और सोलर प्लेट टूटकर बिखर गया है। फ ॉर्म मालिक दुबराज पटेल के अनुसार प्राकृतिक आपदा ने उसे लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है जिसे लेकर वह बेहद चिंतित है और अब शासन से सहायता राशि की आस लगाए बैठा है यहां बता दें हालांकि स्थानीय संबंधित कर्मचारियों द्वारा सूचना पर मौके पे पहुंचकर मौका मुआयना कर नुकसानी का आकलन करते हुए आगे की कार्यवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here