जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
सड़क के मामले में धरमजयगढ़ की चर्चा पूरे प्रदेश में है। क्योंकि धरमजयगढ़ से अनेक जिलों के तार जुड़े हुए हैं। धरमजयगढ़वासी विगत कई वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन अब थोड़ी आस जगी है। क्योंकि नए सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह खुशी की बात जरूर है कि सड़क बन रही है। लेकिन बड़ी दुख की बात यह है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख किया गया है। जिससे बनने के बाद बहुत कम समय में ही सड़क उखड़ जाएगी। तब फिर सिर पकड़ कर सरकार को कोसने लगेंगे। आज हो रही गुणवत्ताहीन कार्य पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुप हैं। जिस कारण ठेकेदार मनमानी करते हुए कार्य कर रहा है। हाटी से पत्थलगांव तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें आबादी क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए सड़क किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसे गुणवत्ता हीन बनाया जा रहा है। धरमजयगढ़ के कोदवारीपारा में बनाया गया नाली अभी से क्रेक हो गया है। जिसे लोगों की नजर से छिपाने के लिए छोटे छोटे पत्थर के टुकड़ों से ढक दिया गया है। कई जगह पुलिया निर्माण में भी टुटे फुटे ढोल को लगाया गया था। घटिया निर्माण को जब जोहार छत्तीसगढ़ द्वारा प्रमुखता से आप लोगों ताक पहुंचाया तब जाकार ठेकेदार द्वारा ढोल बदली कर दिया गया। क्षेत्र की जनता उम्मीद लगाई बैठी है कि बहुत दिन बाद सड़क का निर्माण हो रहा है। जो गुणवत्तापूर्ण बनेगा और लंबे समय तक चलेगा। लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों की उम्मीद पर एक बार फिर पानी फेर रहा श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के पेटी ठेेकेदार अन्ना ने।