Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का विधायक चक्रधर सिंह ने किया शुभारंभ …मोबाइल...

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का विधायक चक्रधर सिंह ने किया शुभारंभ …मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस को विधायक ने हरी झंडी देकर किया रवाना

123
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर निगमों में संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार अब नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में संचालित की जा रही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना का विस्तार अब नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में किया जा रहा हैं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब राज्य की 43 नगर पालिका परिषदों और 111 नगर पंचायतों लागू होंगी, इससे राज्य के सभी नगरीय निकायों में लोगों को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब विभाग द्वारा नगर पालिका और नगर पंचायतों को क्लस्टर में विभाजित कर 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएगी।राज्य के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है पहले चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के माध्यम से नगर निगम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।योजना के तहत आम नागरिकों को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से परामर्श, उपचार, दवाइयां और पैथोलॉजी परीक्षण की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में नगर पंचायत के स्थानीय बस स्टैंड चौक में विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने मोबाइल मेडिकल यूनिट एम्बुलेंस का नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित ही नगर के हर व्यक्ति तक मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा, हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है एवं आमजन हेतु हर क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमसागर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा, नगर अध्यक्ष मंजुदेवी मित्तल,बीएमओ डॉ डी पैकरा, उपाध्यक्ष रविंद्र पाल,पार्षद आदित्य बाजपेई, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शौकी लाल प्रधान, एल्डरमेंन शंकर यादव, दीनबंधु पटेल, बीडीसी परमेश्वरी प्रधान, पार्षद सरिता पटेल, महामंत्री सतीश शुक्ला, आईटीसेल अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद प्रधान, शेखर जायसवाल, युकां नगर अध्यक्ष आलोक गोयल,अंकित निषाद आदि सहित नगर पंचायत स्टॉफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here