Home छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक किसानों के साथ कर रही घिनौना मजाक, केसीसी की राशि...

अपेक्स बैंक किसानों के साथ कर रही घिनौना मजाक, केसीसी की राशि जमा करने में कर रहे लेट लतीफी

52
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अपने पंजीकृत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बना कर रवि एवं खरीफ फ सल लगाने हेतु नगद राशि तथा खाद उपलब्ध कराती है। किसानों को खाद समिति के माध्यम से दिया जाता है और नगद राशि को अपेक्स बैंक के माध्यम से दिया जाता है। वैसे तो इस राशि को किसानों के सुविधा अनुसार उनके बैंकों में भेजना चाहिए। लेकिन अपेक्स बैंक को किसानों का बैंक बताकर लेन देन के लिए मजबूर किया जाता है। पूरे विकास खंड में एक ही शाखा होने की वजह से लंबी-लंबी कतार हमेशा देखने को मिलता है। बहरहाल रवि फ सल के लिए किसानों को जनवरी फ रवरी में ही खाद बीज की आवश्यकता पड़ती है। फ सल लगाने के लिए नगद राशि की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन किसानों को आज पर्यंत न खाद मिला है और न ही राशि मिली है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रबंधक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमने प्रकरण तैयार कर फ रवरी में ही भेज दिया है लेकिन अपेक्स बैंक के अधिकारी कर्मचारी त्रुटि पर त्रुटि निकालकर प्रकरण को बार बार वापिस भेज रहे हैं जिस कारण किसानों को समय पर राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here