Home Uncategorized विद्युत प्रभावित ट्रांसफार्मर से डीपी उतार कर कीमती पाटर्स चुराने वाले तीन...

विद्युत प्रभावित ट्रांसफार्मर से डीपी उतार कर कीमती पाटर्स चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

96
0


जोहार छत्तीसगढ़-छाल।
थाना छाल में छ.रा.विवि कम्पनी लिमिटेट ऐडू की कनिष्ठ यंत्री वितरण कु.पूजा टोप्पो द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि 05 मार्च 2022 की दरम्यान रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम कुकरीचोली में कुरकुट नदी के पास जोबी घाट में लगे पम्प लाईन में लगा हुआ 01 नग 16 केव्ही ट्रांसफार्मर का डीपी उतार कर उसमें लगे एचटी बुसिंग को क्षतिग्रस्त कर खोलने का प्रयास किया गया जिससे ट्रांसफ ार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कम्पनी को इससे लगभग 50,000 रूपये का नुकसान हुआ है। थाना छाल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपक्र 82/2022 धारा 379 आईपीसी लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान 10 मार्च 2022 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर से सूचना दिया कि ग्राम कुकरीचोली के भरत धनवार को कई बार रात में संदिग्ध घूमते देख गया है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ भेजकर संदेही भारत धनवार पिता दशरथ धनवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुकरीचोली थाना छाल को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी संजय कुमार धनवार पिता कार्तिक राम धनवार उम्र 29 वर्ष निवासी देहजरी थाना खरसिया एवं संजीव कुमार वासुदेव पिता होरीलाल वासुदेव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मौहापाली चौकी खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़ के साथ मिलकर जुर्म करना कबूल किया है। आरोपियों के मेमोरंडम पर एक लोहे का प्लास, एक लोहे का हेक्साब्लैड की पत्ती तथा एक एल्युमिनियम का पाना जब्त किया गया है। छाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here