जोहार छततीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरिंगा घाटी में आज दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच पत्थलगांव की ओर जा रही ट्रक सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी और फिर खुद अनबैलेंस होकर खाई में जा गिरा। हालांकि हादसे में ट्रक एवं मोटरसायकल चालक की जान बाल-बाल बच गई है दोनों को मामूली चोट आई है सूचना पर 112 की टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट गए है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ क्षेत्र के सिसरिंगा घाटी में बिलासपुर से किराना सामान लोडकर ट्रक जशपुर जा रहा था तभी धरमजयगढ़ के सिसरिंगा घाट में ट्रक अनियंत्रित हो गया और भयंकर हादसे की वजह बन गया फिलहाल हदसा की वजह ट्रक चालक की शराब खोरी को बताया जा रहा है। जशपुर निवासी ट्रक चालक बलराम यादव शराब के नशे चूर था उसी हालत में सिसरिंगा घाटी के पास मेडरमार निवासी मृत्युंजय मंडल जो पेशे से कबाड़ का काम करता है। कबाड़ लेकर धरमजयगढ़ की ओर आ रहा था उसी दरमियान ट्रक द्वारा अनियंत्रित होकर बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक दूसरी दिशा में कूदकर अपनी जान बचा लिया, पर ट्रक अनबैलेंस होकर पहाड़ से नीचे करीब 50 फि ट नीचे गिर गया। यहां राहत की बात यह रही कि ट्रक चालक बलराम को मामूली चोट आई है लेकिन किराना सामान से लोड ट्रक खाई में जा गिरा बहेरहाल सूचना पर 112 की टीम व धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच सुरक्षा की दृष्टि से आगे की कार्यवाई में जुट गई है।