जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
हिन्दू पंचांग अनुसार बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है और इस वर्ष ये तिथि 5 फ रवरी को प्रात: 3.49 बजे से रविवार के दिन प्रात: 3.49 बजे तक है। ऐसे में इस अवसर पर 4 फ रवरी को 7:10 बजे से 5 फ रवरी को शाम 5:40 तक सिद्धयोग है। फि र 5 फ रवरी को शाम 5.41 बजे से अगले दिन 6 फ रवरी को शाम 4.52 बजे तक साध्य योग रहेगा। इसके अलावा इस दिन दिन रवि योग का सुन्दर संयोग भी बन रहा है। ऐसे में ये त्रिवेणी योग छात्रों के लिए विशेष शुभ सिद्ध है। गौरतलब है कि इस पर्व से 3 दिन पूर्व 2 फ रवरी से गुप्त नवरात्रि का आरम्भ भी हो चुका है।
ऐसे ही अत्यंत शुभ मुहूर्त में एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा में पूजन प्रारंभ हुआ इसके लिए वे सभी विद्यार्थी जो मंत्र जाप व सरस्वती बीज मंत्र दीक्षा लेने वाले थे वे सभी प्रात: पहुंच कर सभी अपना पूजन सामग्री को पवित्र कर अपने पवित्र आसन में बैठ कर एकाग्रता पूर्वक गौरी गणेश, नवग्रह,कलश देवता व स्थान देवताओं सहित मां सरस्वती की विधिवत औपचारिक पूजन किये। ततपश्चात संस्था के प्रबंध निदेशक व प्रधान आचार्य डॉ.राधेश्याम ने सभी विद्यार्थियों कोबसंत पंचमी की महत्ता बताते हुए 108 सरस्वती मंत्र का जाप कराए, फि र सभी छात्रों व शिक्षकों को एक-एक कर उनके जिव्हा के माध्यम से कंठ में मां सरस्वती के बीज मंत्र का प्रतिरोपण कर के मां सरस्वती मंत्र दीक्षा प्रदान किये। मां सरस्वती का आरती व स्तुति के पश्चात भजन व कीर्तन गायन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें संस्था के प्रबंधक व सीनियर टीचर सुश्री पूनम चौहान व छात्रों ने बहुत ही मधुर व भक्ति मय कीर्तन कर मन को भावविभोर कर दिए, सभी ने पूर्ण सात्विकता के साथ पीलावस्त्र धारण किये हुए थे। जिसे देखकर मन मन्त्र मुग्ध हो रहा था। इस कार्यक्रम में मंत्र दीक्षा लेने वाले शिक्षक रथकुमारी साहू, सुरेंद्र राठिया, खगेश्वर चौहान, मनीष कुमार यादव, रानू यादव, नेहा यादव थे विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से प्रकृति यादव, सिद्धांत यादव, सुमन चौधरी, संतोषी सिदार, दीपा राठिया, रुकमणी श्रीवास, गोपाल प्रसाद,उमेश जोल्हे, पंकज गिरी, आदर्श, गोकुल साहू, विमल गोयल, पुरंजनी, नीता राठिया, ईशा पंैकरा, दिव्या पंैकरा, मनकुवर, सुभाषिनी, चंपा पटेल, जननी महंत, निर्मला यादव, कमलेश यादव, सुखसागर, पुष्कर पटेल, हितेश पटेल, दुर्गेश महंत, पूर्णिमा चौहान, संजीता पैंकरा, ममता एक्का, सनातन राठिया, युलोजियास एक्का, भवानी, पुष्पांजलि, सुमन, जितेश्वरी हिमांशु, सोनिया, सविता, कीर्ति, प्रीति, गायत्री, नेहा, नीरा, राठिया इत्यादि छात्रों ने पूर्ण श्रद्धा पूर्वक उपस्थित होकर मंत्र दीक्षा ग्रहण किये। यह कार्यक्रम एआईआईटी परिवार के साथ ही घरघोड़ा व आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत शुभ फ ल दाई व गौरवशाली है।