Home Uncategorized हाथी ने किसान के खेत में लगे धान की फसल को अपने...

हाथी ने किसान के खेत में लगे धान की फसल को अपने पैरों तले रौंद डाला

108
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


 रायगढ़ जिले में कई वर्षों से हाथियों ने डेरा जमा बैंठे हंै। हाथियों ने सबसे ज्यादा उत्पात रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में मचा रखे हैं। आये दिन किसी न किसी ग्रामीण के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, हाथी द्वारा पहुंचाया गया नुकसान पर वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। जससे क्षेत्र के किसान भारी परेशान है। हाथी ने आज भी एक किसान के खेत में लगे धान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा है कि सागपुर निवासी ईश्वर यादव के खेत में लगे धान को हाथी ने पूरी तरह रौंध दिया है।

किसान ईश्वर यादव ने बताया कि लगभग एक एकड़ में धान लगया था जिसमें 22 तारीख की रात्री हाथी ने धान की फसल को अपने पैरों तले पूरी तरह रौंद दिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सागरपुर, पोटिया के जंगल में एक हाथी लगभग सप्ताह भर से डेरा जमाये बैंठें है शाम होते ही हाथी गांव में लगे फसल को खाने के लिए आ जाता है, हाथी गांव की ओर आने के कारण ग्रामीणों को रात रात भर हाथी को इधर उधर भगाना पड़ रहा है। वन विभाग को चाहिए कि हाथी समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाले ताकि ग्रामीणों को अपनी जान के साथ उनकी फसल का भी सुरक्षा हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here