Home छत्तीसगढ़ कोरोना गाइडलाईन का पालन नहीं करना धरमजयगढ़वासियों को पड़ रहा मंहगा, आज...

कोरोना गाइडलाईन का पालन नहीं करना धरमजयगढ़वासियों को पड़ रहा मंहगा, आज मिला 37 कोरोना पॉजीटिव, शहर में मिले 16 मारीज, सिर्फ नीचेपारा में 11 कोरोना पॉजीटिव

67
0



जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पूरे देष में कोरोना कहर बरपा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना हर दिन 5 हजार से अधिक लोगों को अपना षिकार बना रहा है। सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर प्रकार का उपाय कर रहा है। ताकि कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके। लेकिन सरकार द्वारा बनाये जा रहे नियम को लोगों द्वारा ताक में रख दिया जा रहा है। धरमजयगढ़वासियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अब धरमजयगढ़ में भी कोरोना कहर बनकर बरपना शुरू कर दिया है। जिसका नतीजा है कि आज पूरे विकासखण्ड में 37 कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि हुई है। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए जिला कलेक्टर ने हर प्रकार का उपय कर रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निदेष भी दिया गया है लेकिन धरमजयगढ़ में कलेक्टर की इस आदेष को स्थानीय प्रषासन और जनता दोनों ने ही कचरे की टोकरी में रख दिया है। न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन क्षेत्र के जनता कर रहे हैं और न ही कोरोना गाइड लाइन का पालन स्थानीय प्रषासन करवा रहे हैं। जिसके कारण कोरोना ताडंव मचना शुरूकर दिया है। स्थानीय प्रषासन को चाहिए कि पहले की तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाये ताकि कोरोना हमारे क्षेत्र में तांडव न मचा सके। आपको बता दे कोरोना ने तो पूरी तरह प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र छाल को जकड़ लिया है आज के मेडिकल बुलेटेन में पीएससी छाल 10 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है। तो वहीं सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव हुआ है।

सबसे अधिक कोरोना नीचेपारा में


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटेन के अनुसार आज धरमजयगढ़ में 37 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं जिसमंे नगरीय क्षेत्र में 16, सिसरिंगा 2, कापू 5 कुमरता 1, पतरापारा 1, भवरखोल 1, बेहरपारा 2, जमरगा 1, पीएससी छाल में 10 कोरोना मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here