Home छत्तीसगढ़ आज से प्रारंभ हुई बूस्टर डोज रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंटलाइन...

आज से प्रारंभ हुई बूस्टर डोज रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया गया डोज…

95
0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट

बूस्टर डोज अभियान का उदघाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में  प्रभारी डाक्टर अविनाश सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि सभी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाए, क्योंकि इन्हें ही आगे कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी है। साथ ही टीकाकरण केंद्र संचालित करने वाले कर्मचारियो को कहा कि यदि केंद्र में बुजुर्ग पहुचते है तो उनका मेडिकल अनफिट प्रमाण पत्र देखकर उन्हें तत्काल बूस्टर डोज दिया जाए।

शासन ने 2 सप्ताह के भीतर 70 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज के  टिका लगाने का लक्ष्य रखा  है। जिसमे आज फ्रंटलाइन वर्कर माने जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र सरकार के गाइडलाइन अनुसार अब पूरे देश मे  बूस्टर डोज के रूप में तीसरे टीके का शुरुआत किया गया है। 
जिसमें आज10 स्वास्थ्य कर्मियों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में बुस्टर टिका लगाया  गया है। 18 वर्ष से ऊपर वाले 63 लोगो को और 15 से 18 वर्ष के 60 बच्चो को टिका लगाया गया है।

*जल्दी सभी स्वास्थ्य कर्मियों का बूस्टर डोज कर लेंगे पूरा*-प्रभारी डॉ अविनाश सिंह
टीका की पर्याप्त डोज उपलब्ध है। ऐसे में आसानी से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर का डोज लगा लिया  जाएगा  । साथ ही यह भी जानकारी दी गई हैं कि आगामी आदेश के बाद अन्य वर्ग को भी बूस्टर डोज लगाया जाएगा। लेकिन केंद्र से अन्य वर्ग के लिए आदेश नहीं आया है। चरणबद्ध तरीके से बूस्टर डोज लगना तय है।

इन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया बूस्टर टीका
डॉ अविनाश सिंह, डॉ पूनम सिंह, सूर्यकांत रजक, शेल मरावी, दौलत पटेल, शारदा कश्यप, मथुरा प्रसाद, बालमुकुंद, सीता राम पटेल, गौरव कौशल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here