रतनपुर से ताहिर अली
जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
अखिल भारतीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला व पुरुष दोनों वर्गो की टीम ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर कबड्डी में दबदबा कायम किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि बागबाहरा जिला महासमुंद में ऑल इंडिया ओपन कबड्डी प्रतियोगिता महिला व पुरुष का आयोजन 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे पूरे भारत देश के अनेकों राज्यो की 24 टीमो ने हिस्सा लिया था जिसमे मध्यप्रदेश, हरियाणा, ओडिसा, वेस्ट बंगाल, झारखंड, दिल्ली से टीम आई हुई थी। छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम में वीरशिवजी चिंगराजपारा बिलासपुर के कबड्डी खिलाडिय़ों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबले में सिवनी मध्यप्रदेश की टीम 24-14 के मुकाबले 10 अंको से हराकर विजेता बना इससे पहले सेमीफ ाइनल मुकाबले में महासमुन्द टीम को 32-23 के मुकाबले 9 अंको से हराकर फ ाइनल में प्रवेश किया था विजेता टीम बिलासपुर को 31000 व ट्रॉफ ी व उपविजेता टीम सिवनी मध्यप्रदेश को 21000 व ट्रॉफ ी दिया गया बिलासपुर टीम के दुर्गेश नेताम को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और 5000 व ट्रॉफ ी दिया गया वही गोविन्दा सिदार को बेस्ट कैचर के लिए 3000 व ट्रॉफ ी दिया गया विजेता टीम में गोविन्दा सिदार कप्तान, वीरेंद्र खुसराम, सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, दुर्गेश साहू, उमेश पोर्ते, रेहान खान खेलो इंडिया स्टार शामिल था वही महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ टीम में राजनादगांव की महिला कबड्डी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे फाइनल मुकाबले में ग्वालियर मध्यप्रदेश की टीम को एकतरफ ा 39-09 के अंतर से 30 अंको से हराकर विजेता टीम बनी विजेता टीम राजनांदगांव को 21000 रु व ट्रॉफ ी व उपविजेता ग्वालियर टीम को 15000 व ट्रॉफ ी दिया गया राजनांदगांव की महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी पूनम चंद्रवंशी को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए 3000 व ट्रॉफ ी व सुमन उर्वसा को बेस्ट कैचर के लिए 2000 व ट्रॉफ ी प्रदान किया गया विजेता महिला टीम में सुमन उर्वसा कप्तान, पुनम चंद्रवंशी, संगीत, कांता चंद्रवंशी, मैनो कुंजाम, सागरिका शामिल थी दोनों टीमो के विजेता होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष डीडी साहू, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव बसंत शर्मा, डॉ. शंकर यादव, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, सचिव प्रदीप यादव,छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव, जितेंद सराफ , पुन्नी राम साहू, महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन, आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।