जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ राज्य के कई वन मण्डल क्षेत्र हाथी समस्या से प्रभावित है। जिसमें धरमजयगढ़ वन मण्डल भी शामिल है। जहां हाथी से जुड़ा कुछ न कुछ समाचार हरदिन मिलता है। हाथियों ने सैकड़ों लोगों को मार डाला है। वहीं आर्थिक नुकसान तो आम बात हो गई है। आज फिर दर्रीडीह में फसल को नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि दर्रीडीह गांव से लगे किसान के बाड़ी में पहुंचकर हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। जंगल से लगे गांवों के किसान परेशान हो चुके हैं। कई किसानों ने तो अब जंगल किनारे खेती करना छोड़ दिया है। क्योंकि हाथियों के नुकसान से मिलने वाला मुआवजा भी ऊंट के मुंह में जीरा की कहावत को चरितार्थ करता है। वहीं उसके लिए अनेक प्रकार के कागजी कार्यवाही से निपटना पड़ता है। तब कई महीनों बाद मुआवजा मिल पाता है। इस क्षेत्र में हाथी समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा परेशान हैं। हर दिन किसानों की खेती को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हाथी समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहें है।
—