Home छत्तीसगढ़ सावधान! प्रदेश में सबसे अधिक मरीज रायगढ़ में, फिर मिले 10 नये...

सावधान! प्रदेश में सबसे अधिक मरीज रायगढ़ में, फिर मिले 10 नये संक्रमित

64
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

रायगढ़ जिले में मिले 10 कोरोना पॉजीटिव, बंगलापारा के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजीटिव।कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से शहर के एक ही परिवार की बच्ची समेत 6 सदस्य पॉजीटिव निकले हैं। रायगढ़ चक्रधरनगर, बंगलापारा, पार्क एवेन्यू, खरसिया और एनटीपीसी लारा सहित जिले में 10 नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिका डर था, आखिरकार वही हुआ। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के बाद शादी-ब्याह के सीजन में बगैर मास्क लगाये लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जिस तरह बेतकल्लुफी से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिखे, उसी का दुखद नतीजा है कि 15 दिसंबर को रायगढ़ शहर के 8 मिलाकर जिले में कोरनो के 10 मरीज मिले। इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए और कोविड गाईडलाइंस को अब भी फॉलो करने में ढिलाई बरती गई तो कोरनो संक्रमितों का आंकड़ा भविष्य में फिर इस तरह उछाल न मारे कि स्वास्थ्य विभाग को भी बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़े। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि शहर के चक्रधरनगर बंगलापारा में एक ही परिवार के आधे दर्जन सदस्यों के संक्रमित मिलने के पीछे की असल वजह उनकी लापरवाही है। दरअसल वे कोरोना पॉजीटिव पेशेंट के संपर्क में इस कदर आये कि उनको भी इस महामारी ने अपनी गिरफ्त में जकड़ते हुए शिकार बना लिया। बंगलापारा के इस फैमिली में 35 और 56 साल के पुरूष के अलावे 12,19,34 तथा 56 बरस की महिलाएं भी कोरोना वायरस के संक्रमण की भेंट चढ़ी है। वहीं शहर के ही ढिमरापुर स्थित पार्क एवेन्यू कॉलोनी में  45 वर्षीय महिला तथा चक्रधनगर क्षेत्र के टीवी टावर रोड अतरमुड़ा में दीनदयालपुरम में रहने वाला 7 साल का बच्चा भी पॉजीटिव हुआ है। इस तरह जिले के मदनपुर खरसिया में 35 वर्ष और एनटीपीसी टाऊनशिप लारा में 37 साल का युवक भी कोरोना की जद में आकर नया मरीज बना है। बहरहाल कोरोना वायरस संक्रमण के आज के कहर से रायगढ़ शहर में संक्रमितों की जो संख्या बढ़ी, उसे देख पब्लिक को बेहद सतर्र्क होने की अपील करते हुए स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किसी भी संक्रमित मरीज के कॉन्टेक्ट में जाने से बचें और सर्दी-खांसी के साथ बुखर का लक्षण होन पर तुरंत अपना टेस्ट कराएं, ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here