Home छत्तीसगढ़ गेरवानी हाई स्कूल में टीआई कृष्णकांत सिंह छात्रों को दिये अपराधों की...

गेरवानी हाई स्कूल में टीआई कृष्णकांत सिंह छात्रों को दिये अपराधों की जानकारी।

242
0

साइबर अपराधों और ट्राफिक नियमों के प्रति किये सजग….

छाल पुलिस कन्या शाला और ग्राम बांसाझार में आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम….

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ :– सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूलों व गांवों में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीते दिन को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा गेरवानी हाई स्कूल जाकर छात्र, छात्राओं को ट्राफिक नियमों एवं अपराधों के प्रति सजग किया गया।

टीआई कृष्णकांत सिंह द्वारा नशा को सामाज की प्रगति में बाधक बताते हुए छात्रों को किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने को कहा गया। उनके द्वारा मोबाइल पर काफी समय तक गेम खेलने को भी नशा का एक प्रकार बताये और इससे बचने की हिदायत दिये। छात्राओं को किसी भी अंजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से मना किया गया और यदि को इस प्रकार से परेशान करता है तो पुलिस सहायता लेने को कहा गया।

थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को कहा गया कि मुसीबत, विपत्ति के समय हेल्प लाइन नंबर 112 पर कॉल करने कहा गया जिससे पुलिस तुरंत मदद के लिए पहुंचेगी।

छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स देते हुए खेलकूद और योगाभ्यास में शामिल होने की सलाह दिये उन्होंने सुनसान रास्तों पर अकेले जाने से बचने और सहेलियों के साथ समूह में आने-जाने और एक-दूसरे की मदद करने कहा गया उन्होंने बताया कि किसी भी असहज स्थिति को टालने के बजाए घर पर माता-पिता को बताये। छात्राओं को यातायात नियम के प्रति जागरूक करते हुए बालिग होने पर लायसेंस बनाकर वाहन चलाने कहा गया साथ ही कहा अपने अभिभावकों व आसपास में रहने वालों को भी यातायात नियम का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए बताये वहीं छाल थाने की महिला आरक्षक गुडवती भगत और संताप कुमारी द्वारा कन्या शाला छाल में छात्राओं को गुड-टच, बैड टच के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वयं के बचाव में सेफ्टी पिन, पेंसिल बॉक्स की मदद से खुद की सुरक्षा की जा सकती है बताये। थाना छाल के आरक्षक केशव चौहान, मुकेश पटनायक एवं बसंत लकड़ा द्वारा ग्राम बांसाझर में जन चौपाल लगाया गया। जहां ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर गांव में जुआ, शराब की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here