Home समाचार लैलूंगा थाना क्षेत्र के जंगलों में जगह बदल बदल कर हो रहा...

लैलूंगा थाना क्षेत्र के जंगलों में जगह बदल बदल कर हो रहा 52 परी का खेल

140
0

जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़/लैलूंगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिये हंै। उन्होंने ने सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं होने पर  संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।  लेकिन इन सब बातों को नजर अंदाज कर लैलूंगा थाना क्षेत्र के कोडासिया, राजपुर, चौरंगा, सलखिया के जंगलों में दिन के उजाले में 52 परी का खेल बेखौफ  चल रहा है। जुआ के कारोबार चलाने वालों को किसी भी प्रकार से कोई डर ना भय नहीं है जब स्थानीय पुलिस के जानकारी में  चल रहा जुआ का कारोबार तो डर किस बात की ये बोलना गलत नहीं होगा। लैलूंगा थाना क्षेत्र में प्रेस की टीम को देखर स्थानीय ग्रामीणों ने जुआडियों के बारे में कुछ बोलने लगा उसके बाद प्रेस की टीम ने भी ग्रामीण की बात सुनकर पूछ ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिन के 11 से 12 बजे चालू होकर शाम के 5 बजे तक इस इलाके के जंगल मे प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों में जंगल में जुआ का खेल चलते रहता है। जुआडिय़ों को स्थानीय ग्रामीण अगर कुछ बोल देंगे तो जुआडिय़ों द्वारा खुद बोलने लगते हैं कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। क्योंकी हमारा तो सीधा लैलूंगा थाना प्रभारी से सेटिंग है। हर चीज को थाना वाले जानते हैं तभी तो हम लोग दिन दहाड़े  प्रत्येक दिन लैलूंगा थाना क्षेत्र के जंगलों में जगह बदल-बदल कर जुआ का खेल खेलवाते रहते हैं और हमे बोलने वाले कोई भी नहीं तभी  ग्रामीण ने भी कहां सही बोल रहे हो भाई बोलकर चले जाता हैं। जिन जगहों पर जुआ का खेल चलता है उस जगह से लैलूंगा थाना की दूरी महज 10 से 15 की लो मीटर ही होगी प्रत्येक दिन इन्ही जंगलों में जगह बदल-बदल कर अवैध जुआ जैसे कारोबार को फ लने फ ूलने देना स्थानीय पुलिस और जुआडिय़ों की  बीच सांठगांठ की ओर इशारा करता है। बिना सांठगांठ का जुआ चल पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है। बिना पुलिस के मिली भगत के बिना क्षेत्र में कभी भी जुआ जैसे अवैध कारोबार फ लफू ल नहीं सकता आप खुद समझ सकते हैं। अब ये देखना होगा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन जुआ के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगती हैं या अपने थाना क्षेत्र में से ही जुआ की अवैध कारोबार को सरेआम पनापने देंगे या लगाम लगाएंगे देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here