Home समाचार धरमजयगढ़ में 1 दिसम्बर से विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव

धरमजयगढ़ में 1 दिसम्बर से विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव

92
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन धरमजयगढ़ में 1 दिसम्बर से होने जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव खेल मैदान धरमजयगढ़ में सम्पन्न होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में युवा उत्सव का आयोजन विकासखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर तक किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में 1 व 2 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। युवा उत्सव में 15 वर्ष से ऊपर महिला. पुरुष कोई भी भाग ले सकते हैं। उत्सव में अनेक विधाओं को शामिल किया गया है। जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, सितार वादन शास्त्रीय वादन, बांसुरी वादन शास्त्रीय वादन, तबला वादक शास्त्रीय, सुवा, पंथी, करमा नाचा, राउत नाचा, फु गड़ी, भौंरा, गेढ़ी दौड़ चाल, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद तात्कालिक, क्विज, निबंध, कबड्डी, पंथी गीत आदि शामिल है। शासन द्वारा प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं पुरस्कार कि व्यवस्था की गई है । प्रतिभागियों को अपने अपने विधा की साजो सामान स्वयं को लेकर आना है। युवा उत्सव में जो प्रतिभागी भाग लेंगे उन्हें अपने साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फ ोटो और अंकसूची कि छायाप्रति लेकर उपस्थित होना है। कार्यक्रम 1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। भाग लेने वाले प्रतिभागीओं को 30 नवम्बर शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना है। विद्यार्थी अपने प्रचार्य संकुल शैक्षिक समन्वयक से सम्पर्क करें। इस युवा उत्सव में विद्यार्थी के अलावा ग्रामीण शहरी महिला एवं पुरुष कोई भी भाग ले सकता है। भाग लेने के लिए रवि सारथी 9977249803, बीके पांडेय 7828181703, आरपी 7987301057, अतुल मिश्रा 9770277945, आशीष अग्रवाल 9977962417 से सम्पर्क कर सकते हैं। लोकनृत्य में 20, लोकगीत में 10 एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकार भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here