Home समाचार ठेकेदार नटवार अग्रवाल कर रहा स्कूली बच्चों से साथ खिलवाड़, स्कूली बच्चे...

ठेकेदार नटवार अग्रवाल कर रहा स्कूली बच्चों से साथ खिलवाड़, स्कूली बच्चे कभी भी आ सकते करेंट के चपेट में

153
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ हाई स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार नटवर अग्रवाल द्वारा खुलकर लापरवाही किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को तो निम्न स्तर का कर ही रहा है साथ में स्कूली बच्चों से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। हम आपको बता दे कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में मशीन चलाने के लिए जो बिजली लिया गया है वह बिजली हाई स्कूल का है उसका भार हाई स्कूल को उठाना पड़ रहा है। ये रही बात बिजली बिल का ठेकेदार द्वारा खुलकर स्कूली बच्चों के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में चलने वाली मशीन को कटे-फटे तार के माध्यम से लिया गया है। ठेकेदार की इस लापरवाही का नतीजा कभी भी स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। हम आपको बता दे कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल भी वहीं संचालित हो रहा है। और इस स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं। और कटे-फटे तार के माध्यम से बिजली मशीन चालने के लिए जिस जगह से लिया गया है। वहीं पर बच्चों का बाथरूम भी है और बाथरूम के पास पानी भरा हुआ रहता है, जिससे करेंट का और अधिक खतरा बना रहता है। ठेकेदार की इस लपरवाही से किसी बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाये इससे पहले स्कूल प्रशासन को ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए बिजली कनेक्शन को काट दिया जाये, नहीं तो आने वाले समय पर बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है?शासकीय बिलजी का दुरूपयोग कर रहा ठेकेदारठेकेदार को शासन द्वारा हाई स्कूल का जीर्णोधार करने का ठेका दिया है।

और ठेकेदार को पूरी खर्चा उसी ठेके की रकम से करना है चाहे वह बिजली का ही क्यों न हो। लेकिन चलाक ठेकेदार ने शासकीय बालक हाई स्कूल का बिजली कनेक्शन से पूरी तरह बिजली निर्माण कार्य में उपयोग कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार ठेकेदार को निर्माण कार्य के उपयोग में लेने के लिए बिजली विभाग से कनेक्शन लेना चाहिए न कि शासन को चूना लगाया जाये। लेकिन स्कूल प्रबंधन भी इस चलाक ठेकेदार के चक्कर में आकर अपना नुकशान कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here