जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ में 100 साल से भी अधिक हो चूके बालक हाई स्कूल का जीर्णोधार लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। घरघोड़ा के ठेकेदार नटवर अग्रवाल को हाई स्कूल भवन का जीर्णोधार करने का ठेका दिया गया है। लेकिन ठेकेदार निर्माण कार्य में अपनी मनमानी करने में लगा है। ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने लोक निर्माण विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हाई स्कूल भवन जर्जर होने के कारण शासन द्वारा इसका जीर्णोधार करने का ठेका दिया है। लेकिन शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार खुलकर भ्रष्टाचार करने में तुला हुआ है। हम आपको बता दे कि ठेकेदार द्वारा इस निर्माण कार्य मेंं पूराना ईंट जो इसी भवन से निकला है उसका इस्तेमाल कर रहा है। जबकि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शर्मा ने साफ शब्दों में बताया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का कोई पूराना सामग्री का उपयोग नहीं करना है। लेकिन ठेकेदार इनके सारे नियम को दरकिनार कर अपना मनमानी करने में तुला हुआ है।
ईई ने टाईल्स को देखने से किया इंकार
ईई आरके खामरा के धरमजयगढ़ दौरा के दौरान लोक निर्माण रेस्ट हॉऊस में ठेकेदार द्वारा हाई स्कूल भवन में लगाये जाने वाला टाईल्स को दिखाने के लिए मात्र 1 पीस को लाया गया था। जिसे देख ईई आरके खामरा ने फटकार लगाते हुए देखने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि कई प्रकार का टाईल्स लेकर आये एक नग टाईल्स को दिखा कर क्या साबित करना चहा रहे हो। टाईल्स को देखकर कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि 4 पीस टाईल्स का वजन कम से कम 20 किलो से ऊपर होना चाहिए लेकिन ठेकेदार नटवर अग्रवाल द्वारा लगाये जाने वाला 4 पीस टाईल्स का वजन अधिक से अधिक 11-12 किलो का होगा। अब आप समझ सकते हैं कि ईई साहब ने इनका टाईल्स देखने से इंकार क्यों किया है?
घटिया निर्माण का करेंगे शिकायत
नगरवासी नगर में हो रहे घटिया निर्माण कि शिकायत मुख्यामंत्री एवं कलेक्टर से करेंगे। लोगों का कहना है कि धरमजयगढ़ में 100 साल से भी अधिक पूराने समय का हाई स्कूल का अगर जीर्णोधार करना ही है तो सही तरीके से करें न की तोड़े गये ईंट से ही फिर से निर्माण करें। अगर ये ईंट सही सलामत है तो फिर भवन का जीर्णाेधार करने की क्या जरूरत है? 100 से भी अधिक समय होने के कारण ही भवन जर्जर हो गया है जिसके कारण जर्जर भवन का जीर्णोधार किया जा रहा है ठेकेदार निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करें नहीं तो आने वाले दिनों में घटिया निर्माण को लेकर नगर के छात्र एवं नगरवासी मिलकर आंदोलन करेंगे।