Home समाचार गौ तस्करों पर पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही 58 मवेशियों सहित दो...

गौ तस्करों पर पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही 58 मवेशियों सहित दो गिरफ्तार

65
0

जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।

जशपुर जिले से होते हुए झारखण्ड, उडि़सा गौ तस्कर मवेशी को ले जाते हैं। इन तस्करों पर पत्थलगांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर रात दो बजे मवेशी तस्करों के खिलाफ  गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गौ रक्षक बबलू तिवारी, रामकिशन यादव की सक्रियता से पुलिस ने 58 मवेशियों को बरामद किया है। तस्करी में शामिल मैनुद्दीन शाह एवं करामत शाह टांगरटोली निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि चरखापारा बाजार से इन मवेशियों को ग्राम गाला, बूढाडांड़ के रास्ते से ले जाया जा रहा था। पत्थलगांव एसडीओपी अलीम खान ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित सुरेशपुर गौशाला में भेज दिया गया है तथा पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छ ग गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने बताया कि आधी रात के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी थी तीन तस्करों द्वारा गौवंश को हांककर ले जा रहे हैं। उनके पास खरीदी के कोई कागजात नहीं है मैं स्वयं युवाओं के साथ मौके पर पहुंचकर वहा पुलिस को मौके पर बुलाकर यह कारवाई करावाया। उन्होंने कहा कि चरखापारा मवेशी बाजार तस्करी का अड्डा बना हुआ है, आयोग द्वारा गांव-गांव में जागरूकता चलाकर मवेशियों की तस्करी और गौकशी के बारे में जानकारी जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौवंश संबंधी अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु वे कृतसंकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here