जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।100 साल से भी अधिक पुराना बालक उच्चतर माध्यमिक शाला धरमजयगढ़ का शासन द्वारा जीर्णोधार किया जा रहा है। इस काम को लोक निर्माण विभाग के देख रेख में घरघोड़ा का ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य करवाया जा रहा है। मजेदार बात है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा 100 साल से भी अधिक पूराना ईंट का इस्तेमाल कर रहा है। ठेकेदार द्वारा स्कूल भवन को तोड़कर जो ईंट निकाला जा रहा है उसी ईंट से स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दे कि बालक हाई स्कूल का जीर्णोधार का काम जिस ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है उसी ठेकेदार द्वारा धरमजयगढ़ के कॉलेज भवन का भी निर्माण किया गया है। धरमजयगढ़ कॉलेज भवन का निर्माण ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया गया है। कॉलेज भवन को भी ये ठेकेदार टूकड़े ईंट से निर्माण करवाया था। ठीक उसी प्रकार से धरमजयगढ़ में एक बार भ्रष्टाचार का खेल ठेकेदार द्वारा करना शुरू कर दिया है इस बार ये ठेकेदार द्वारा 100 साल से भी अधिक पूराना ईंट से निर्माण कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार के इस भ्रष्टाचार को रोकने वाला शायद लोक निर्माण विभाग के पास कोई कर्मचारी नहीं है। जिसके कारण ठेकेदार द्वारा लोक निर्माण विभाग से चंद दूरी पर इस तरह का भ्रष्टाचार खुलेआम कर रहा है। जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शर्मा से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में पूराना ईंट का उपयोग नहीं करना है अगर ईंट की जरूरत होता है तो नया ईंट से निर्माण कार्य करना है। मैं पता करता हूं कि ठेकेदार द्वारा इस तरह से निर्माण कार्य क्यों कर रहा है। आपको बता दंू कि हाई स्कूल का जीर्णोधार में ठेकेदार खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं अगर अब भी इस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो भ्रष्टाचार का खामियाजा हमारे शहर के बच्चों को झेलना पड़ेगा।