छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए अब गांवों में भी CCTV लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पुलिस अफसरों ने गांवों का रुख किया है। ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर अफसर उन्हें कैमरे लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यह कैमरे गांव के चौराहों और प्रवेश द्वार पर लगेंगे। इसके लिए कुछ गांवों के सरपंच आगे आए हैं। इन गांवों में किसान भी CCTV लगवाने में सहयोग करेंगे।
दरअसल, बेस्ट पुलिसिंग के लिए अफसर अब गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर जहां उनका हालचाल ले रहे हैं, वहीं लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान सरपंच और पंचों सहित गांव के लोगों से अपने घरों के बाहर भी कैमरे लगवाने के लिए अफसर अपील कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र से भागने वाले बदमाशों और अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।