दुबई । संयुक्त अरब अमीरात के सबसे प्रतिष्ठित और विशाल आयोजन एक्सपो दुबई में इस्लामिक मजहब की ‘दुनिया की सबसे बड़ी कुरान’ को प्रदर्शित किया जाएगा। इस कुरान को पाकिस्तान का एक कलाकार तैयार कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह अपनी तरह की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें सोने और एल्युमिनियम प्लेटेड शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कलाकार शाहिद रसम कहते हैं कि एक्सपो दुबई क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है।
उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि छह महीने की अवधि में लाखों विजिटर्स के सामने अपने क्रिएटिव वर्क को प्रदर्शित करने के लिए यह सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।’ पाकिस्तान एसोसिएशन दुबई में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रसम ने कहा कि वह एक्सपो दुबई में ‘सूरह रहमान’ को ‘दुनिया की सबसे बड़ी कुरान’ के तौर पर पेश करेंगे। एल्युमिनियम और गोल्ड प्लेटेड शब्दों से पहली बार कुरान विकसित करने वाले शाहिद रसम ने कहा कि वह अपने क्रिएटिव कॉन्सेप्ट के रूप में ‘सूरह रहमान’ का प्रदर्शन करेंगे।
रसम ने कहा कि वह 550 पन्नों पर करीब 80,000 शब्द विकसित करने में 200 किग्रा सोने और 2000 किग्रा एल्यूमीनियम का इस्तेमाल करेंगे। हर पन्ने पर करीब 150 शब्द होंगे। पाकिस्तानी कलाकार का कहना है कि वह एक्सपो 2020 दुबई में इसका एक हिस्सा प्रदर्शित करने के बाद 2025 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि 1400 से अधिक इस्लामी इतिहास में पहली बार पवित्र कुरान को हाई-क्वालिटी वाले कैनवास पर एल्यूमीनियम और सोने की परत वाले अक्षरों के साथ अंकित किया जाएगा।
रसम ने कहा कि पवित्र पुस्तक अब तक कागज, कपड़े और जानवरों की खाल पर पारंपरिक तरीकों से लिखी जा चुकी है। मैंने कुछ अलग करने और सफलतापूर्वक आगे बढ़ने की चुनौती को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि फ्रेम को छोड़कर पवित्र कुरान का आकार 6.5गुणा8.5 फीट होगा। रसम ने कुरान को विकसित करने के लिए अपने छात्रों और प्रतिभाशाली कलाकारों के एक समूह को खास ट्रेनिंग दी है। फिलहाल करीब 200 लोग इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।